भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 18 अगस्त से, लोकसभा चुनाव पर बनेगी रणनीति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2018

नयी दिल्ली। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक 18-19 अगस्त को आयोजित की जायेगी। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब इस साल के अंत में तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव भी होगा। भाजपा के एक नेता ने बताया कि यह बैठक 18-19 अगस्त को निर्धारित की गई है।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की पिछली बैठक पिछले वर्ष सितंबर में हुई थी। यह एक ऐसा मंच है जहां पार्टी अपना राष्ट्रीय राजनीतिक एजेंडा तय करती है। भाजपा के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक प्रत्येक तीन महीने में होनी चाहिए।

 

सूत्रों ने बताया कि बैठक में देरी हुई क्योंकि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह देशभर की यात्रा पर थे जो आगामी चुनाव से संबंधित संगठनात्मक विषयों से संबंधित है। उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज