कर्नाटक चुनाव में भाजपा केजरीवाल सरकार के नक़्शे कदम पर: आप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2018

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिये जारी भाजपा के घोषणापत्र में दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक को शामिल करने का जिक्र करते हुये कहा कि एक बार फिर भाजपा का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ गया है। पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज ने आज कहा कि दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को नकारने वाली भाजपा ने केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू किये गये मोहल्ला क्लीनिक को कर्नाटक में अपने घोषणापत्र में शामिल किया है। यह भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करता है।

भारद्वाज ने कहा कि ये वही मोहल्ला क्लिीनिक हैं जिसका भाजपा दिल्ली में पहले दिन से विरोध करती आ रही है। उन्होंने कहा ‘‘भाजपा दिल्ली में गरीबों को राशन का घर पर वितरण करने की योजना से लेकर, सम विषम नंबर नियम और मोहल्ला क्लिनिक तक सभी योजनाओं की आलोचना कर इन्हें लागू करने की राह में रोड़े अटकाती रही है। अब उन्ही कामों को करने का जनता से वादा कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते जनहित के बेहतर कार्यों को बाधित करना अच्छी राजनीति नहीं है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा