भाजपा के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से नयी पीढ़ी को गुमराह कर रहे: गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2019

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि भाजपा के लोग सोशल मीडिया के जरिए नयी पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा स्मार्टफोन ज्यादा देखने के बजाय इतिहास पढ़ें और झूठ का साथ नहीं दें। अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान गहलोत ने पोकरण व शेरगढ सहित कई जगहों पर जनसभाएं कीं। गहलोत ने पोकरण में मीडिया से कहा, ‘‘भाजपा के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से नयी पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं। मैं नौजवानों से अपील करूंगा कि वे स्मार्टफोन कम देखें... इतिहास पढ़ें और झूठ का साथ नहीं दें।  

इसे भी पढ़ें: जाति कार्ड खेलकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में हैं मोदी: गहलोत

गहलोत ने कहा, ‘‘भाजपा की टीमें लगी हुई हैं। करोड़ों अरबों खर्च करके हमला करती हैं। देश के अंदर गुमराह करने का मैनेजमेंट और षड्यंत्र चल रहा है। ’उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश अब असलियत को समझ चुका है जो चुनाव में इनको माकूल जवाब देगा। अगली बार मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं। ’ इसके साथ ही गहलोत ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस की हवा चल रही है और मोदी के खिलाफ अंडरकरंट  है। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर घिरे अशोक गहलोत का यूटर्न, भाजपा हमलावर

वहीं विधानसभा में भाजपा के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री गहलोत पर  पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बात करने  का आरोप लगाया। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर गहलोत के कथित बयान कि  कई बातें ऐसी होती है जो पाकिस्तान भी करता है पर कहता नहीं , का जिक्र करते हुए राठौड़ ने चित्तौड़गढ़ में कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बात कर रहे हैं।’