असम चुनाव के लिए BJP ने जारी की 92 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM सर्बानंद माजुली से लड़ेंगे चुनाव

By अभिनय आकाश | Mar 05, 2021

असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने असम चुनाव पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल माजुली से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। हेमंत बिस्वा शर्मा जलुकबारी से चनाव लडेंगे। बीजेपी की ओर से 126 में से 70 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। वहीं बीजेपी की ओर से असम गण परिषद को 26 और यूनाइटेड पीपुल्स लिबरल को 8 सीटें दी गई हैं। 

11 विधायकों के टिकट कटे

बीजेपी ने 70 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की और पार्टी की ओर से 11 वर्तमान विधायकों के टिकट काटे गए हैं। 11 सीटों पर अनुसूचित जाति और चार सीटों पर अनुसूचित जनजाति को टिकट दियागया है। भाजपा ने जिन 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की उन पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है। राज्य में तीन चरणों में मतदान होने हैं।

इसे भी पढ़ें: असम विधानसभा चुनाव: भाजपा और सहयोगी दलों ने 86 सीटों पर समझौते को दिया अंतिम रूप

92 सीटों पर लड़ रही बीजेपी ने पिछली बार जीती थी 60 सीटें 

वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 60 सीटों पर जीत मिली थी जबकि अगप को 14 सीटों पर जीत मिली थी। यूपीपीएल भाजपा के साथ गठबंधन का हाल ही में हिस्सा बनी है। फिलहाल विधानसभा में उसका एक भी सदस्य नहीं है। पिछले चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने भाजपा और अगप के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार चुनाव में बीपीएफ ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है। 

असम में तीन चरणों में मतदान

असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा। पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा। नामांकन की आखिरी तारीख नौ मार्च है। इस बार के चुनाव असम में भाजपा को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है। वहां उसका सामना कांग्रेस और एआईयूडीएफ के गठबंधन से है। भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सालों के कांग्रेस शासन का अंत करते हुए पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सत्ता हासिल की थी। 

प्रमुख खबरें

अभिव्यक्ति की आजादी, जनसुरक्षा के बीच संतुलन होना चाहिए: अमेरिकी विवि में प्रदर्शन पर भारत

Salman Khan के आवास के बाहर गोलीबारी के आरोपी की मौत, न्यायिक जांच शुरू

बसपा ने उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की

Election Commission ने ओडिशा की वरिष्ठ नौकरशाह कार्तिकेयन के स्थानांतरण का आदेश दिया