सिद्धू पर भाजपा का हमला, कहा- नेता होते तो इस्तीफा नहीं देते

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2016

चंडीगढ़। राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए भाजपा ने कहा कि पार्टी किसी भी व्यक्ति से बड़ी है और किसी को भी इसके विपरीत नहीं सोचना चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के पंजाब प्रभारी प्रभात झा रविवार को पार्टी की दो दिवसीय मंथन सत्र के समापन के मौके पर बोल रहे थे। यह सत्र अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हुआ।

 

झा ने कहा, ‘‘एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने इस्तीफा दिया है और मैं उनका नाम नहीं लूंगा। हम जानते हैं कि बुनियादी तौर पर वह नेता नहीं हैं। अगर वह नेता होते तो इस्तीफा नहीं देते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। पार्टी किसी भी व्यक्ति से बड़ी होती है। हम किसी को नहीं रोकते हैं, हमारे दरवाजे खुले हुए हैं। जो भी देश की सेवा करना चाहता है उसका स्वागत है। परंतु अगर आपकी महत्वकांक्षाएं इतनी ज्यादा बढ़ गई हों कि आप पार्टी को अपने से छोटा सोचने लगें तो यह नहीं हो सकता।’’

 

झा ने कहा कि उनकी पार्टी अकाली दल के साथ मिलकर पंजाब में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य 23 सीटें जीतने का है और इस दिशा में तैयारियां चल रही हैं। पार्टी उन लोगों को टिकट देगी जिनके जीतने की संभावना 100 फीसदी नजर आएगी।’’

 

प्रमुख खबरें

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं

Anxious Attachment वाले लोग Avoidant पार्टनर के साथ रिश्ते को कैसे संभालें?

मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर तंज, वे भगवान राम के नाम को बर्दाश्त नहीं कर सकते

China का उपाय कर आए मोदी, दिया जॉर्डन को धांसू ऑफर