भाजपा सांसद आर. के. सैनी ने नयी राजनीतिक पार्टी की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2018

चंडीगढ़। कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद राज कुमार सैनी ने अपने नये राजनीतिक दल ‘लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी’ के गठन की घोषण की और कहा कि उनकी पार्टी अगला विधानसभा और लोक सभा चुनाव लड़ेगी। सैनी अपने जाट विरोधी रूख को लेकर जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि पानीपत में रविवार को एक जनसभा में पार्टी को औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा। खुद को एक प्रमुख ओबीसी नेता के तौर पर प्रचारित करने वाले सैनी ने कहा, ‘‘हम राजनीतिक प्रक्रिया में बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं, जहां सामाज में हाशिए पर मौजूद लोगों के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा।''

 

उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पिछड़ा वर्ग ने भाजपा को यह सोच कर वोट दिया था कि वह उन लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी, लेकिन वह इन मुद्दों का हल करने में नाकाम रही। इसलिए उन्हें यह पार्टी बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज