पीएफआई और बिहार के अधिकारियों के बीच साठगांठ को संरक्षण देना चाहते थे नीतीश : भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2022

पटना, 14 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रुख में बदलाव के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और इस्लामी चरमपंथी संगठनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एवं सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के बीच ‘‘साठगांठ’’ को शनिवार को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यह भी आरोप लगाया कि ये अधिकारी ‘‘राष्ट्रीय जनता दल के प्रति सहानुभूति रखते हैं’’ और वह (राजद) ‘‘उन्हें बचाने के लिए संभवत: हरसंभव प्रयास करेगा।’’

राजद महागठबंध्न में संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा घटक है। उन्होंने कहा, ‘‘एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) ने बिहार में पीएफआई और एसडीपीआई के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और इनके कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। भाजपा, राष्ट्रीय हित में कार्य करते हुए उन्हें बचाने की कोशिश नहीं करती, लेकिन इससे नीतीश कुमार नाराज हो गए। उन्हें वोट बैंक की चिंता है।’’ जायसवाल के आरोपों पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, ‘‘इस तरह के बयान मानसिक असंतुलन की शुरुआत का संकेत देते हैं। किसी अन्य दल को भाजपा को दिल्ली में गद्दी से उतारकर सरकार बनाने दीजिए। इसके बाद सभी पार्टी नेता मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में नजर आएंगे।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : पांचवें चरण में पांच केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस नेता Rahul Gandhi की प्रतिष्ठा दांव पर

Bibhav Kumar की गिरफ्तार के खिलाफ सड़क पर उतरकर Arvind Kejriwal का प्रदर्शन, Swati Maliwal ने कसा तंज

पाक विदेश मंत्री Ishaq Dar ने कहा- ‘भारी शुल्क’ की वजह से निलंबित हैं भारत के साथ व्यापारिक संबंध

Ruskin Bond Birthday: जिंदगी के 90वें बसंत में पहुंचे फेमस लेखक रस्किन बॉन्ड, जानिए रोचक बातें