Nitish Kumar के विपक्षी एकता के प्रयास पर भाजपा का तंज, अश्विनी चौबे बोले- यह विपक्ष जोड़ो नहीं आंख फोड़ो अभियान है

By अंकित सिंह | May 11, 2023

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं। नीतीश के इस कदम को लेकर भाजपा उनपर लगातार निशाना साध रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह विपक्ष जोड़ो नहीं आंख फोड़ो अभियान है...अब इनमें(नीतीश कुमार) गुण नहीं सिर्फ अवगुण है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे बस यह कहकर जनता को ठगने के लिए जा रहे हैं कि वे प्रधानमंत्री मैटेरियल हैं। आपको बता दें कि आज नीतीश कुमार का महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात का कार्यक्रम है।

 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand CM से मिले नीतीश कुमार, कहा- हम देश के हित के लिए एकजुट होकर करेंगे काम


वहीं, बुधवार को नीतीश कुमार ने झारखंड की राजधानी रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। नीतीश कुमार ने कहा कि हमने आज विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और इस बात पर सहमत हुए कि हम देश के हित के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप अगले लोकसभा चुनाव में परिणाम देखेंगे जब हम एकजुट होकर काम करेंगे... देश का इतिहास अक्षुण्ण रहेगा, देश प्रगति करेगा और हम देश में किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होने देंगे। पिछले साल भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार विपक्षी एकता अभियान में जुटे हुए है। वह सभी दलों से एक साथ आकर भाजपा के खिलाफ लड़ाई की अपील कर रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: News Raftaar I Imran khan, Nitish Kumar, Karnataka Election, Ghlot vs Pilot की खबरें


नीतीश कुमार लगातार कह रहे हैं कि उनकी "प्रधानमंत्री पद की कोई महत्वाकांक्षा नहीं" है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए के खिलाफ विपक्षी एकता बनाने में "सकारात्मक" भूमिका निभाएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई का दौरा करेंगे और वरिष्ठ विपक्षी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। नीतीश कुमार 11 मई की दोपहर मुंबई पहुंचेंगे और सीधे बांद्रा में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री जाएंगे, जहां वह पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करेंगे। उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुंबई के मालाबार हिल स्थित सिल्वर ओक्स स्थित उनके आवास पर भी मुलाकात करेंगे।

प्रमुख खबरें

मोदी के ओमान दौरे का बड़ा असर, खाड़ी में रणनीतिक बढ़त हासिल कर भारत ने जमाई अपनी धाक

संस्कृतभारती रेवाड़ी में आयोजित करेगी शीतकालीन संस्कृत प्रबोधन वर्ग: डॉ.नवीन शर्मा

CBSE Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! 12वीं पास उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत, राज्य सरकार ने जारी किए सख्त दिशानिर्देश