समाज को बांटकर राजनीति करना चाहती है भाजपा: नगमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2019

किशनगंज। फिल्म अभिनेत्री तथा कांग्रेस नेता नगमा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा समाज को बांटकर राजनीति करना चाहती है। बिहार के किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी जावेद आजाद के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जात-पात की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा समाज को बांटकर राजनीति करना चाहती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की जनता को झूठे वादे कर ठगने का काम किया है। अब देश की जनता किसी के झांसे में नहीं आने वाली है। नगमा ने लोकसभा चुनाव बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ग़ांधी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि देश के लोगों ने ग़ांधी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।

प्रमुख खबरें

ओस के कारण हमारे लिए परिस्थितियां मुश्किल हो गयी: Ruturaj Gaikwad

Thomas Cup : इंडोनेशिया से 1-4 से हारा भारत, ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा

Haryana: अनिल विज का अंबाला में फिर छलका दर्द, बोले- अपनी ही पार्टी में बेगाना हुआ, पर अपनों से ज्यादा काम करूंगा

Covishield Vaccine के दुष्प्रभाव पर लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए : Gujarat Congress