तमिलनाडु में गरजे अमित शाह, भाजपा करेगी मजबूत गठबंधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2019

इरोड। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तमिलनाडु में ‘मजबूत गठबंधन’ बनाएगी। उन्होंने इरोड में हैंडलूम तथा पावरलूम संगठनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह गठबंधन कम समय में बनाया जाएगा जो 39 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा।

इसे भी पढ़ें : गांधी परिवार पर शाह का तंज, हमने राजतंत्र को हटाया और कुछ लोग अब भी इस पर अड़े हैं

गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं तमिलनाडु के लोगों को आश्वासन देना चाहता हूं कि भाजपा एक मजबूत गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने जा रही है।’ शाह का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है कि एक दिन पहले अन्नाद्रमुक के एक वरिष्ठ नेता ने स्वीकार किया था कि सत्तारूढ़ दल लोकसभा चुनावों के लिए भगवा दल और कुछ अन्य के साथ तर्कसंगत बातचीत करना चाहता है। 

इसे भी पढ़ें : मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है जनता, विपक्ष से PM पद का उम्मीदवार कौन?

तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीट है जबकि पुडुचेरी में एक सीट है। अन्नाद्रमुक के उप संयोजक आर. वैद्यलिंगम ने बुधवार को कहा था कि उनकी पार्टी भाजपा सहित अन्य दलों के साथ गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि तर्कसंगत बातचीत जारी है और वार्ता पूरी हो जाने पर अन्नाद्रमुक के संयोजक ओ. पन्नीरसेल्वम तथा संयुक्त संयोजक के पलानीस्वामी इसकी घोषणा करेंगे।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA