गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी भाजपा, निर्दलीयों का लेंगे समर्थन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 10, 2022

पणजी। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बृहस्पतिवार की शाम राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात करेगी और सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने अब तक पांच सीटों पर जीत हासिल की है और राज्य में 15 अन्य सीटों पर आगे चल रही है, जहां मतगणना अभी जारी है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश से तीन बार विधायक रह चुके हैं प्रदीप कुमार, जानिए इनके राजनीतिक सफर के बारे में

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य की राजधानी पणजी में शाम लगभग चार बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें दल के नेता का फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद पार्टी अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।’’ भाजपा ने कहा है कि तीन निर्दलीय उम्मीदवार, जो वर्तमान में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं, पार्टी के संपर्क में हैं। पार्टी के नेता ने कहा कि बिचोलिम विधानसभा क्षेत्र से जीते निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. चंद्रकांत शेट्टी ने जीत की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की।

प्रमुख खबरें

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा