पुणे में एक भाजपा कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित बनवाया मंदिर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2021

पुणे। भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर स्थापित किया है जिसके अंदर उनकी मूर्ति लगाई गई है। मयूर मुंडे (37) नामक कार्यकर्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने “अयोध्या में राम मंदिर बनवाया” इसलिए मोदी के सम्मान में उन्होंने यह मंदिर बनवाया है। यह मंदिर पुणे के औंध इलाके में स्थित है।

इसे भी पढ़ें: TMC की नजर त्रिपुरा चुनाव पर, संगठन खड़ा करने की कोशिशों में जुटी पार्टी

रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम करने वाले मुंडे ने कहा, “प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने विकास के बहुत से कार्य किये हैं और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त करने, राम मंदिर बनवाने और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर काम किया है।” उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगा कि जिस व्यक्ति ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया उनके लिए एक मंदिर होना चाहिए इसलिए मैंने अपने परिसर में यह मंदिर बनाने का निर्णय लिया।” मुंडे ने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रतिमा, निर्माण में लगे जयपुर के लाल मार्बल और निर्माण की लागत 1.6 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि मंदिर में मोदी को समर्पित एक कविता भी देखी जा सकती है।

प्रमुख खबरें

Actor Sonu Sood का व्हाट्सएप अकाउंट 61 घंटे बाद बहाल हुआ

Hema Malini क्या सचमुच Mathura में इस बार मुश्किल स्थिति में थीं, Prabhasakshi Ground Report के जरिये जानें जमीनी सच्चाई

Chhattisgarh: सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

Karnataka | सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा का पोता Prajwal Revanna? सीएम सिद्धरमैया ने दिए जांच के आदेश, विरोध प्रदर्शन भी जारी