मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का घेराव करने का प्रयास करने पर भाजयुमो कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2025

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के दक्षिण कन्नड़ जिले के दौरे के दौरान शुक्रवार को मंगलुरु में उनका घेराव करने का प्रयास कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलुरु के बाहरी इलाके येय्याडी के पास हुई, जहां प्रदर्शनकारी काले रंग की पट्टियां बांधकर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इससे पूर्व भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कांग्रेस सरकार पर क्षेत्र में विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और जानबूझ कर दक्षिण कन्नड़ एवं उडुपी के आम लोगों को सांप्रदायिक बताने के आरोप लगाये।

इससे पूर्व जैसे ही सिद्धरमैया का काफिला इलाके में पहुंचा प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने तुरंत हस्तक्षेप कर आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया और मुख्यमंत्री के मार्ग को खाली करा लिया।

प्रमुख खबरें

PETA ने Amer Fort में हाथी की सवारी पर रोक लगाने की मांग की

सिडनी के बाद अमेरिका में मारे जाते 15000 लोग, पकड़े जिहादी, इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ ट्रंप का ऐलान-ए-जंग

Breaking News: जेद्दा से कोझिकोड़ जा रहे एयर इंडिया विमान को आपात स्थिति में कोचीन हवाई अड्डे पर उतारा गया

Acme Solar ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 4,725 करोड़ रुपये का वित्तपोषण किया हासिल