By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2023
इंडियन वेल्स। स्पेन के 19 वर्ष के कार्लोस अलकाराज ने दानिल मेदवेदेव को 6 . 3, 6 . 2 से हराकर बीएनपी परीबस ओपन खिताब जीत लिया और नंबर वन की रैंकिंग फिर हासिल कर ली। एटीपी टूर की सोमवार को जारी होने वाली रैकिंग में वह दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच जायेंगे जबकि नोवाक जोकोविच दूसरे स्थान पर खिसक जायेंगे।
जोकोविच कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सके। महिला फाइनल में एलेना रिबाकिना ने एरिना सबालेंका को 7 . 6, 6 . 4 से हराकर खिताब जीता। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सबालेंका की साल में यह दूसरी हार थी। अलकाराज पिछले साल अमेरिकी ओपन जीतने के बाद एटीपी के इतिहास में सबसे युवा शीर्ष खिलाड़ी बने थे।