लंबे समय तक क्रिकेट के बिना क्रिकेट बोर्ड का गुजारा मुश्किल: रमीज राजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2020

कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अब कमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि क्रिकेट बहाल किये बिना किसी क्रिकेट बोर्ड का गुजारा मुश्किल है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया कि दूसरे संघों से बात करके दर्शकों के बिना खेल शुरू कराने के तरीके तलाशे। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में खेल बंद है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया को मजबूरन अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से निकालना पड़ा। इस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गया जबकि टी20 विश्व कप का होना भी मुश्किल लग रहा है।  

इसे भी पढ़ें: दूसरे चरण के अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में फाइनल भी होगा 

रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि क्रिकेटप्रेमी तरस रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी से जिंदगी थम गई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस तरह क्रिकेट बोर्ड ज्यादा समय टिक पायेंगे। क्रिकेट कराये बिना वे कब तक खर्च उठायेंगे और वेतन दे पायेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पीसीबी से इस पर गौर करने का अनुरोध करूंगा। दूसरे बोर्ड से बात करके कोई उपाय निकाले कि दर्शकों के बिना भी मैच हो सके। रमीज ने कहा कि अर्थव्यवस्था को पुन: ढर्रे पर लाने के लिये पाकिस्तान उद्योग शुरू करने की कोशिश में है। मेरा मानना है कि क्रिकेट उद्योग भी शुरू होना चाहिये।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री