दूसरे चरण के अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में फाइनल भी होगा

shooting

दूसरी अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में फाइनल भी होगा। पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमोन शरीफ ने कहा, ‘‘इसमें 60 शॉट का क्वालीफाईंग दौर होगा। मैंने दूसरी चैंपियनशिप की दोनों स्पर्धाओं में 24 शॉट का फाइनल भी शामिल करने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली। ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के पहले चरण की सफलता से उत्साहित आयोजकों ने शनिवार को होने वाले इसके दूसरे चरण में 24 शॉट का फाइनल भी शामिल करने का फैसला किया है। अपनी तरह की इस पहली वर्चुअल चैंपियनशिप को पिछले सप्ताह आयोजित किया गया था जिसमें निशानेबाजों ने कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण अपने घरों से ही निशाने लगाये। पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमोन शरीफ ने कहा, ‘‘इसमें 60 शॉट का क्वालीफाईंग दौर होगा। मैंने दूसरी चैंपियनशिप की दोनों स्पर्धाओं में 24 शॉट का फाइनल भी शामिल करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: केविन पीटरसन को इंग्लैंड के लिए दोबारा नहीं खेलना चाहिए था - माइकल वॉन

निशानेबाजों ने इसमें काफी दिलचस्पी दिखायी है और लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी इसका आयोजन किया जा सकता है। ’’ इस चैंपियनशिप के लिये इलेक्ट्रानिक टारगेट के अलावा इंटरनेट की सुविधा वाला मोबाइल फोन होना अनिवार्य है। इस चैंपियनिशप के पहले चरण में मनु भाकर, संजीव राजपूत और दिव्यांश सिंह पंवार जैसे निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था जिनका तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने का इंतजार एक साल के लिये बढ़ गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़