भ्रष्टाचार पर रोक के लिये टी20 लीगों पर नजर रखें बोर्ड: वकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2017

कराची। पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच वकार युनूस का मानना है कि क्रिकेट को भ्रष्टाचार मुक्त रखने के लिये सभी क्रिकेट बोर्ड को फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीगों पर नजर रखनी होगी और खिलाड़ियों को जागरूक करना होगा। इस्लामाबाद युनाइटेड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फरवरी में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी जब राष्ट्रीय टीम के दो बल्लेबाजों शरजील खान और खालिद लतीफ को पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सत्र में सटोरिये से मिलने और स्पाट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था।

इस्लामाबाद युनाइटेड के दोनों खिलाड़ियों को निलंबित करके वापिस भेज दिया गया था। उसके बाद से उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया। पीएसएल के तीसरे सत्र में इस्लामाबाद युनाइटेड के गेंदबाजी कोच और क्रिकेट निदेशक वकार ने कहा ,‘‘स्पाट फिक्सिंग का खतरा सभी खेलों के लिये कैंसर की तरह है।

क्रिकेट बोर्ड को चाहिये कि इसके जड़ से सफाये के उपाय किये जाये।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम अपनी टीम में कड़ी निगरानी व्यवस्था लागू कर रहे हैं। हमें यकीन है कि इस बार पीएसएल में ऐसा कुछ नहीं होगा।

प्रमुख खबरें

केरल में एलडीएफ नेता पर हमले के आरोप में छह भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

Delhi Bans Tandoor | तंदूरी रोटी, चिकन-सोया चाप जैसी चीजों का दिल्लीवाले अब नहीं ले पाएंगे मजा! दिल्ली सरकार ने निकाल ये कड़ा आदेश

मोगैम्बो के रिकॉर्ड में नाम बदलने के अलावा कुछ भी नहीं..., बीके हरिप्रसाद ने PM Modi पर कसा तंज

दिल्ली-NCR में आज भी प्रदूषण का कहर, कई कांग्रेस नेताओं ने संसद में पेश किया स्थगन प्रस्ताव