मेरे पिता लीजेंड अभिनेता है लेकिन कभी फिल्म पुरस्कार नही मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2018

मुंबई। अभिनेता बॉबी देओल ने कहा कि उनके पिता धमेंद्र एक लीजेंड अभिनेता थे लेकिन उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्राफी कभी नहीं मिली। इसलिए उनके लिए फिल्म पुरस्कार पाना कोई मायने नहीं रखता। अदाकारों को केवल गंभीर फिल्म में पुरस्कृत किये जाने के सवाल पर देओल ने कहा, ‘‘ मेरे पिता इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। प्रतिभाशाली , बहुत बढ़िया अभिनेता और लीजेंड थे। मगर उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार कभी नहीं दिया गया। 

 

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकाडेमी (आईफा) के संवाददाता सम्मेलन में देओल ने यहां कल रात कहा कि इसलिए यह उनके लिए महत्व नहीं रखता है। यह उनके प्रशंसकों और आसपास के लोगों का प्यार और प्रोत्साहन है जिसने उन्हें बेहतरीन अदाकार बना दिया। 

 

नेक्सा आईफा पुरस्कारों के 19 वें संस्करण का आयोजन बैंकाक में 22 से 24 जून तक किया जायेगा। इसके समारोह में बॉबी देओल भी प्रस्तुति देंगे। 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal