‘रेस 3’ अगर इतनी बुरी होती तो सफल भी नहीं होती: बॉबी देओल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2018

मुंबई। अभिनेता बॉबी देओल की हाल ही में प्रदर्शित ‘रेस 3’ फिल्म की समीक्षकों ने भले ही आलोचना की हो लेकिन वे इससे प्रभावित नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि दर्शकों को जोड़ने में फिल्म सफल रही है। आलोचनाओं के बावजूद सलमान खान अभिनीत फिल्म ने पहले सप्ताहंत में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

आलोचना के बारे में पूछे जाने पर देओल ने कहा, ‘‘ मैं बहुत खुश हूं कि लोगों ने मेरे और सभी के काम की तारीफ की है। हम आलोचना करते रहते हैं। यह मामला तब मायने रखता है जब फिल्म वास्तव में बुरी होती है और यह अगर इतनी बुरी होती तो यह व्यवसायिक रूप से इतनी सफल नहीं होती। अभिनेता कल रात मिस इंडिया 2018 के ग्रांड फिनाले में बोल रहे थे। 

देओल ने कहा कि टिकट खिड़की पर फिल्म के प्रदर्शन से टीम वास्तव में खुश है। उन्होंने कहा, ‘‘ लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं और जी-जान से इसे स्वीकार कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि इस तरह की फिल्में करता रहूं और लोग हमारा काम पसंद करते रहें। उन्होंने कहा, ‘‘ सभी खुश हैं। फिल्म अच्छा व्यवसाय कर रही है। इसके सिवा हम क्या चाहते हैं ?

देओल ‘यमला पगला दीवाना’ श्रृंखला की अगली फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म अगस्त में प्रदर्शित होगी। 

प्रमुख खबरें

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा