रणबीर कपूर के साथ फाइट करते नजर आएंगे बॉबी देओल! जल्द होगी नयी फिल्म की घोषणा

By रेनू तिवारी | Dec 31, 2020

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल के कॅरियर ने पिछले 1 साल में सही रेस पकड़ी है। वेब सीरीज आश्रम की दोनों सीरीज हिट होने के बाद बॉबी देओल की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है। अब बॉलीवुड में भी बॉबी के लिए अच्छे रोल की लाइन लग गयी है। खबरें है कि बॉबी देओल रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाले हैं।

कबीर सिंह के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में जानकारी दी हैं। जानकारी के अनुसार वह नये साल के अवसर पर अपनी नयी फिल्म की घोषणा करने जा रहे हैं। संदीप रेड्डी वांगा रणबीर कपूर और बॉबी देओल को साथ लेकर फिल्म बना रहे  हैं। 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने भी ड्रग्स का सेवन किया था, उन्हें कब तलब करेगी एनसीबी: कांग्रेस 

सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया है लेकिन कहानी को रणबीर कपूर और बॉबी देओल के साथ साझा किया है दोनों को कहानी पसंद आयी है। रणबीर कपूर फिल्म के लिए एक्साइटिड है। किरदारों की बात करें तो फिल्म में बॉबी देओल विलेन का रोल करेंगे। वेब सीरीज आश्रम में उनके निगेटिव रोल को लोगों ने काफी पसंद किया है। रणबीर कपूर फिल्म में लीड रोल में होगें। 

इसे भी पढ़ें: 20 साल के कॅरियर में प्रियंका चोपड़ा ने निभाएं ये तीन सबसे लोकप्रिय किरदार, देखें वीडियो

 

इस समय रणबीर कपूर नया साल का जश्न मनाने के लिए परिवार के साथ जयपुर में हैं। माना जा रहा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। शादी के बाद ही रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग करेंगे।  

प्रमुख खबरें

बीएमसी चुनाव: नगर परिषद चुनावों में करारी हार के बाद जागा कांग्रेस का प्रेम, प्रकाश अंबेडकर की VBA से गठबंधन की तैयारी

मोहन भगवत के राष्ट्रवादी दावे पर जयराम रमेश का पलटवार: बोले- सरदार पटेल ने लगाया था RSS पर बैन

दिल्ली प्रदूषण का पूरा सच! मंत्री भूपेंद्र यादव ने समझाया PM2.5 और PM10 का खतरनाक खेल

अरावली का 90% से ज्यादा हिस्सा संरक्षित, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया