हनुमान जी की तस्वीर के सामने हुआ Body Building Competition, बवाल के बाद कांग्रेस ने किया ये काम

By रितिका कमठान | Mar 07, 2023

मध्य प्रदेश से रतलाम में एक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग मुख्यमंत्री प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के मंच पर प्रदर्शन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस प्रतियोगिता के दौरान महिला प्रतिभागियों ने टू पीस पहनकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को अश्लीलता करार दिया जा रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक महिला बॉडी बिल्डर ने स्पर्धा में मंच पर भगवान हनुमान की तस्वीर के सामने ‘पोज’ (प्रस्तुति) दिये थे। रतलाम में 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता चार और पांच मार्च को आयोजित की गई थी, जिसमें महिला बॉडी बिल्डर ने हनुमान जी की तस्वीर के सामने प्रस्तुति दी।

 

कहा जा रहा है कि प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय जनता पार्टी ने किया था। इस घटना के बाद कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता स्थल पर गंगाजल छिड़का। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि इसके बाद स्थानीय पार्टी नेताओं ने कार्यक्रम स्थल के ‘शुद्धिकरण’ के तहत गंगा जल छिड़का और ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया। 

 

कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र के अनुसार, आयोजन समिति में शहर के भाजपा महापौर प्रह्लाद पटेल शामिल हैं जबकि संरक्षक विधायक चेतन्य कश्यप हैं। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला बॉडी बिल्डर को ‘पोज’ (प्रस्तुति) देते हुए दिखाया गया, जिसके बाद पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने पटेल और कश्यप पर ‘‘अभद्रता’’ दिखाने का आरोप लगाया। जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मयंक जाट ने कहा, ‘‘इसमें शामिल लोगों को भगवान हनुमान जी सजा देंगे।’’ प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने पलटवार करते हुए दावा किया कि कांग्रेस महिलाओं को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते नहीं देखना चाहती है जबकि कुछ कार्यक्रम आयोजकों ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा। अपने वीडियो बयान में वाजपेयी ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेसी महिलाओं को कुश्ती, जिमनास्टिक या तैराकी में भाग लेते हुए नहीं देख सकते क्योंकि यह देखकर उनके अंदर का शैतान जाग जाता है। वे खेल के मैदान में महिलाओं को गंदी नजरों से देखते हैं। क्या उन्हें शर्म नहीं आती?’’ इस बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से माफी मांगने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि रविवार को मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें ‘‘हिंदुओं और भगवान हनुमान का अपमान’’ किया गया।

 

कांग्रेस ने लगाया आरोप

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा रतलाम में आयोजित एक कार्यक्रम में भगवान हनुमान का ‘अपमान’ किया गया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मंगलवार को होलिका दहन से पहले ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने का आह्वान किया। रतलाम में चार और पांच मार्च को 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें महिला बॉडी बिल्डर ने भगवान हनुमान की तस्वीर के सामने प्रस्तुति दी थी, जिसे लेकर विवाद हो गया है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन के बाद पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कार्यक्रम स्थल के ‘शुद्धिकरण’ के तहत गंगा जल छिड़का और ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया। कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र के अनुसार, आयोजन समिति में शहर के भाजपा महापौर प्रह्लाद पटेल शामिल थे, जबकि इसके संरक्षक पार्टी विधायक चैतन्य कश्यप हैं। नाथ ने कहा कि होली के दिन होलिका दहन के दौरान सभी बुराइयों को जलाकर भस्म करने की सनातन धर्म की परंपरा रही है। उन्होंने ट्वीट किया, “रतलाम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भगवान बजरंगबली का अपमान किया गया। हिंदू धर्म के इस अपमान से हृदय व्यथित है। मैं आग्रह करता हूं कि आज आप अपने शहर और गांव में बुराई के पुतले जलाएं और अच्छाई को जागृत करने के लिए सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें।” घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला बॉडी बिल्डर भगवान हनुमान की तस्वीर के सामने प्रस्तुति देते हुए नजर आ रही हैं। आयोजन के बाद रतलाम के पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने पटेल और कश्यप पर ‘‘अभद्रता’’ के प्रदर्शन का आरोप लगाया।

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन