झांसी में पिता की बात से नाराज होकर बेतवा नदी में कूदे युवक का शव बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2025

झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में बेतवा नदी में कूदे एक युवक का शव चार दिन बाद मंगलवार को लगभग दो किलोमीटर दूर बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि क्षेत्र के भदरवारा गांव के निवासी बृजबिहारी का बेटा अनिकेत (21) शुक्रवार सुबह किसी बात पर अपने पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था। उन्होंने बताया कि दोपहर में गांव के कुछ लोगों ने उसे एरच पुल से बेतवा नदी में कूदते देखा और परिवार को सूचना दी।

पाल ने बताया कि शुक्रवार शाम से गोताखोरों द्वारा लगातार खोजबीन के बाद एसडीआरएफ की भी मदद ली गई और मंगलवार को युवक का शव एरच पुल से लगभग दो किलोमीटर दूर धमदौली गांव के पास बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं