लॉकडाउन में परिवार के करीब आ रहे हैं बॉलीवुड सितारें, काम के कारण नहीं बिताया था कभी ऐसा साथ में समय

By रेनू तिवारी | Apr 09, 2020

लाइफ में कुछ करने की चाह लेकर लोग सालों कर अपने परिवार से दूर हो जाते है। कभी कोई पढ़ाई करने बाहर चला जाता है तो कई कोई रॉब करने के लिए। यहीं हाल बॉलीवुड सेलेब्स का भी है। परिवार के साथ होने के बाद भी ये सितारे अपने परिवार और बच्चों को वो टाइम नहीं दे पाते थे जो देना चाहिए। लेकिन लॉकडाउन के कारण एक तरफ जहां पूरी दुनिया रूक गई है वहीं वो लोग खुश है जिनका परिवार उनके साथ है। आइये आपको बताते है कि कौन कौन से बॉलीवुड सितारे अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिता रहे हैं। बॉलीवुड के कुछ ऐसे कपल भी है जो लॉकडाउन में साथ रह रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: रामायण में सुग्रीव का रोल निभाने वाले श्याम सुंदर का निधन, राम-लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि

करीना कपूर खान अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही है। करीना और सैफ लगातार काम के कारण अपने बेटे तैमूर के साथ उतना वक्त नहीं बिता पाती थी जितना बिताना चाहिए लेकिन लॉकडाउन में करीना और सैफ 24 घंटे तैमूर के साथ रह रहे हैं।

 

शादी में जरूर आना फेम एक्ट्रेस कृति खरबंदा और पुलकित लॉकडाउन में एक दूसरे के साथ रह रहे हैं। कृति और पुलकित रिलेशनशिम में है लेकिन फिल्मों के शूट के कारण ये दोंनों एक दूसरे के लिए टाइम नहीं निकाल पा रहे  थे लेकिन अब लॉकडाउन में दोनों साथ है।

 

आलिया और रणबीर की शादी को लेकर भी कई जानकारी सामने आयी है। कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दूसरे के साथ दिसंबर में शादी करने वाले हैं । हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें देखा गया था कि आलिया और रणबीर साथ में टहल रहे थे।

 

इसे भी पढ़ें: रामायण की वापसी से दूरदर्शन की बल्ले-बल्ले, सबसे ज्यादा देखा गया चैनल

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई का अपने घरवालों के साथ ज्यादा अच्छा रिलेशनशिप नहीं था लेकिन लॉकडाउन में रश्मि अपनी मां के साथ अच्छा वक्त बिता रही हैं। इस दौरान दोनों के बीच की गलतफहमी भी दूर हो गई।

 

निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी अपने बच्चों के साथ एक बहुत ही खूबसूरत वक्त बिता रहे है। करण जौहर अकसर सोशल मीडिया पर अपने बच्चे यश और रूही के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।  

 

एक तरफ जहां लॉकडाउन के कारण कुछ लोग परिवार से दूर है वहीं कुछ लोग परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। कुछ ऐसे भी है जो घर पर रह कर पुराने विवादों को सुलझा रहे हैं और नया रिश्ता बना रहे हैं।  

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind