अहमदाबाद से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों को बाहर निकाला गया, जांच जारी

By रेनू तिवारी | Jun 04, 2025

अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद से पटना जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E 921) में बम की धमकी मिलने के बाद बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल (JPNI) एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के बाद विमान में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। विमान के उतरने के करीब 40 मिनट बाद विमान में सवार सभी 192 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उसे पटना एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में पार्क कर दिया गया।

 

बाद में विमान को बे नंबर 1 में ले जाया गया, जहां यात्रियों को उतरने दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद विमान को पूरी तरह से सुरक्षा जांच के लिए एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में पार्क किया गया और विमान में सवार सभी 192 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

 

गौरतलब है कि बम की धमकी इंडिगो स्टेशन मैनेजर शालिनी के सेलफोन पर विमान के पटना में उतरने के बाद व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भेजी गई थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को भेजे गए मैसेज के मुताबिक, इस मैसेज में नैपकिन टिश्यू पर 'बम' लिखा हुआ था, जिसने तुरंत CISF को अलर्ट कर दिया।

 

इसे भी पढ़ें: Caste Census News : कौन जात हो? जनगणना की आ गई तारीख, हर घर पहुंचकर कास्ट भी पूछी जाएगी


एयरपोर्ट अधिकारियों, सुरक्षा, जिला प्रशासन और पुलिस ने बम की धमकी की समीक्षा के लिए एक बैठक की और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा प्रशासन और पुलिस को सूचित किए जाने के बाद ऐसे मामलों में मानक संचालन प्रक्रिया के तहत जांच की जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें: RCB की विक्ट्री परेड से पहले बेंगलुरु में मची भगदड़, महिला समेत 7 की मौत, अस्पताल पहुंचे CM सिद्धारमैया



रविवार को, एक अज्ञात कॉलर ने कहा कि व्यस्त स्टेशन पर एक बम रखा गया है, जिससे दहशत फैल गई और जम्मू पुलिस और रेलवे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। सुरक्षा बलों ने खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टरों के साथ व्यापक तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।


प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग