By रेनू तिवारी | Jul 12, 2025
पटना के जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है। यह धमकी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले आई है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिलने के बाद पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय (जेपीएनआई) हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिलने के बाद शनिवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई, हालांकि यह धमकी अफवाह निकली। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। हवाई अड्डे की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘शुक्रवार रात नौ बजे हवाई अड्डे के निदेशक के ईमेल आईडी पर बम की धमकी मिली। इसके तुरंत बाद, बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) की बैठक बुलाई गई... समिति ने धमकी को अफवाह बताया।’’
पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) दीक्षा ने बताया कि घटना के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह धमकी अफवाह निकली। हम ईमेल भेजने वाले को ढूंढ़ने के लिए आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।