By रेनू तिवारी | Aug 18, 2025
राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को सोमवार सुबह बम की धमकी मिली, जिसके बाद स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया और बड़े पैमाने पर सुरक्षा जाँच की गई। अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका, मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और सेक्टर 10, द्वारका स्थित श्रीराम वर्ल्ड स्कूल उन संस्थानों में शामिल थे जिन्हें ईमेल के ज़रिए धमकी मिली थी। पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली अग्निशमन सेवा तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और परिसर की गहन तलाशी शुरू की।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "एहतियात के तौर पर सभी छात्रों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है।"
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद एहतियान स्कूल परिसर खाली करा दिया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में बम होने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते की कई टीम मौके पर पहुंच गई हैं। अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘तलाश अभियान जारी है।’’ इस संबंध में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह ताज़ा धमकी हाल के महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में इसी तरह की कई घटनाओं के बाद आई है। 18 जुलाई को, दिल्ली भर के 50 से ज़्यादा स्कूलों ने एक ही सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिलने की सूचना दी, जिससे दहशत फैल गई और बड़े पैमाने पर स्कूलों को खाली कराना पड़ा। इनमें सिविल लाइंस स्थित सेंट जेवियर्स, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल और रोहिणी स्थित द सॉवरेन स्कूल जैसे प्रमुख संस्थान शामिल थे।