दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2025

दिल्ली के दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने गहन जांच के लिए परिसर तत्काल खाली करा लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को बम की धमकी दी गई है। पिछले दो दिन में स्कूलों में बम होने की धमकी जांच में फर्जी साबित हुई।

अधिकारियों ने बताया कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर मिला, जबकि वसंत वैली स्कूल को सुबह साढ़े छह बजे ऐसी ही धमकी मिली।

सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की यह धमकी 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार दी गई है। इन स्कूलों में रातभर रुके कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और साइबर विशेषज्ञों की टीम स्कूलों में पहुंचीं और उन्होंने गहन तलाशी ली, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं