बंबई उच्च न्यायालय ने दो लोगों की मौत की सजा पर लगाई रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2019

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने दो लोगों को सुनाई गई मौत की सजा पर शुक्रवार को अगले आदेश तक रोक लगा दी। ये लोग 2007 में पुणे की एक बीपीओ कर्मचारी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी पाये गए हैं। पुरूषोत्तम बोराटे और प्रदीप कोकाडे नाम के इन दोनों दोषियों को इसी महीने की 24 तारीख को फांसी की सजा दी जानी थी। पुणे की अदालत ने उनके लिए यह सजा मुकर्रर की थी।

इसे भी पढ़ें: बिहार में कम नहीं हो रहा चमकी बुखार का कहर, अबतक 130 बच्चों की मौत

इन दोनों ने पिछले महीने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके फांसी की सजा पर स्थगन लगाने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी दया याचिका पर फैसला करने में महाराष्ट्र के राज्यपाल और राष्ट्रपति ने ‘‘अत्यधिक देरी’’ की है। उच्चतम न्यायालय ने मई 2015 में इस सजा को बरकरार रखा था। राष्ट्रपति ने इस दया याचिका मई 2017 में ठुकरा दी थी।

इसे भी पढ़ें: मानसरोवर यात्रियों के सामान की खच्चर से ढुलाई पर उच्च न्यायालय ने रोक लगायी

इस मामले में विप्रो बीपीओ में काम करने वाली एक लड़की के साथ कैब ड्राइवर बोराटे और उसके सहयोगी कोकाडे ने एक नवम्बर, 2007 को बलात्कार किया और उसके दुपट्टे से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। दोनों ने शव की शिनाख्त से बचने के लिए उसके चेहरे को भी बिगाड़ दिया था। 

 

प्रमुख खबरें

सुप्रिया की जीत से संसद में मोदी के लिए एक सांसद का समर्थन कम हो जाएगा : Sharad Pawar

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत

Chhattisgarh के ‘शराब घोटाला’ मामले में नोएडा के कारोबारी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया

Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया