कबीर सिंह की सीधी साधी प्रीति बनीं बॉम, देखें कियारा अडवाणी की लेटेस्ट सेक्सी तस्वीरें

By रेनू तिवारी | May 15, 2020

2019 में आयी शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से खूब तहलका मचाया था। फिल्म साल की सुपरहिट साबित हुई। शाहिद कपूर की गर्फफ्रेंड का किरदार फिल्म में  कियारा आडवाणी ने निभाया था। फिल्म में कियारा आडवाणी ने एक सीधी साधी प्रीति नाम की स्टूडेंट का किरदार निभाया था। फिल्म में लोग प्रीति की पहचान कबीर सिंह की बंदी के नाम से ही थी। फिल्म में जिस तरह से कबीर सिंह और प्रीति का प्यार एंगल दिखाया गया इसे लेकर फिल्म का कुछ लोगों ने काफी विरोध भी किया था। तमाम विरोध के बाद भी फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

इसे भी पढ़ें: अजय देवगन नहीं होते तो काजोल शाहरुख खान से कर लेती शादी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

कबीर सिंह के बाद कियारा आडवाणी ने फिल्म गुड न्यूज़ में काम किया  और फिर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज गिल्टी से कियारा आडवाणी का एक नया रूप दुनिया ने देखा। कियारा आडवाणी वेब सीरीज में एकदम अलग और हिप्पी कल्चर बोल्ड लड़की के किरदार में नजर आयी। वेब सीरीज में कियारा आडवाणी ने शानदार काम किया था।

कियारा आडवाणी ने बहुत कम समय में लोगों के दिल में जगह बना ली है। कियारा आडवाणी की आवाज को लोग कहते है कि दीपिका पादुकोण की तरह लगती हैं।

 कियारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट एंड सेक्सी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 

कियारा ने हाल ही में एक न्यूड फोटोशूट करवाया था जिनमें उन्होंने अपने शरीर का कुछ हिस्सा केले के पत्ते से ढंका हुआ था बाकी बॉडी न्यूड थी। ये फोटोशूट कियारा का काफी वायरल हुआ था।

आपको बता दें कि कियारा आडवाणी जल्द ही आपको अक्षय कुमार के साथ फिल्म लक्ष्मी बम में दिखाई देने वाली हैं। इसके अलावा कियारा के पास बैक-टू-बैक 3 बड़ी फिल्म हैं। 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना