बोपन्ना-डाब्रोवस्की की जोड़ी विंबलडन क्वार्टर फाइनल में हारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2017

लंदन। रोहन बोपन्ना और गैब्रियला डाब्रोवस्की की जोड़ी मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में हेनरी कोंटिनेन और हीथर वाटसन की जोड़ी से हार गयी जिससे विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। बोपन्ना और डाब्रोवस्की की फ्रेंच ओपन चैंपियन दसवीं वरीय जोड़ी सेंटर कोर्ट में दो घंटे तक चले मैच में फिनलैंड के कोंटिनेन और ब्रिटेन की वाटसन की गैर वरीय जोड़ी से 7-6(4), 4-6, 5-7 से हार गयी। बोपन्ना की हार के साथ ही विंबलडन में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। 

 

बोपन्ना पुरूष युगल से पहले ही बाहर हो चुके थे जबकि सानिया मिर्जा भी महिला युगल और मिश्रित युगल में आगे बढ़ने में नाकाम रही थी। जूनियर विंबलडन में भी महक जैन, जील देसाई, मिहिका यादव और सिद्धांत बंठिया के लड़कियों और लड़कों की प्रतियोगिताओं में बाहर होने से भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।

प्रमुख खबरें

छुट्टियों के मौसम में यात्री यातायात की मांग पूरी करने के लिए पूरी तरह तैयार: IndiGo

Uttar Pradesh: आगरा में हत्या के 24 साल बाद तीन भाइयों को आजीवन कारावास

Jharia coal mine में लगी आग से विस्थापित लोगों के लिए फ्लैट की घोषणा

Uttar Pradesh: यमुना एक्सप्रेसवे टक्कर में मारे गए 11 लोगों की डीएनए से पहचान हुई