Uttar Pradesh: यमुना एक्सप्रेसवे टक्कर में मारे गए 11 लोगों की डीएनए से पहचान हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2025

इस महीने की शुरुआत में मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहनों की आपस में हुई टक्कर में मारे गए 16 अज्ञात व्यक्तियों में से 11 की डीएनए जांच के जरिए पहचान कर ली गई है और उनके शव, परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

महावन क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, 16 दिसंबर को कई बसों और कारों की टक्कर तथा आग लगने की घटना में मारे गए लोगों की पहचान के लिए रिश्तेदारों के रक्त के नमूने लिए गए थे।

जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी ने कहा कि सभी 16 अज्ञात पीड़ितों के रिश्तेदारों ने स्वास्थ्य विभाग को अपने रक्त के नमूने दिए थे जिसके बाद डीएनए का मिलान किया गया। अभी तक 11 पीड़ितों की पहचान की पुष्टि हुई है और इनके शव परिजनों को सौंपे गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि जहां कई परिवार इन शवों को अंतिम संस्कार के लिए अपने गृह जनपद ले गए, कुछ लोगों ने मथुरा में यमुना नदी के घाट पर ही अंतिम संस्कार कर दिया। पांच बस यात्रियों की पहचान अभी की जानी बाकी है।

इस भयावह आग में 19 यात्रियों की मृत्यु हो गई थी। शुरुआत में केवल तीन पीड़ितों की पहचान की जा सकी, जबकि अन्य गंभीर रूप से जले यात्रियों की आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या