Republic Day पर Border 2 का जलवा, देशभक्ति के जोश ने Box Office पर मचाया गदर

By एकता | Jan 25, 2026

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और महज दो दिनों के भीतर ही यह वर्ल्डवाइड ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बेहद करीब पहुँच गई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को देश और दुनिया भर में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।


वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े

Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दो दिनों में दुनिया भर में ₹93 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसमें भारत का घरेलू कलेक्शन ₹78.60 करोड़ रहा, जबकि विदेशों (ओवरसीज) से फिल्म ने ₹15 करोड़ की कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने ₹43.5 करोड़ के साथ वर्ल्डवाइड ओपनिंग की थी।

 

इसे भी पढ़ें: Cricketer Smriti Mandhana के टूटे रिश्ते में बड़ा Twist, मंगेतर Palash Muchhal पर लगे चीटिंग और फ्रॉड के आरोप


अन्य बड़ी फिल्मों से तुलना

बॉक्स ऑफिस की रेस में 'बॉर्डर 2' ने कई बड़ी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। इसने फिल्म 'धुरंधर' के दो दिनों के कलेक्शन (₹88 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, सनी देओल की ही पिछली ब्लॉकबस्टर 'गदर 2' अभी भी इससे थोड़ा आगे है, जिसने दो दिनों में ₹108 करोड़ की कमाई की थी।


मेकर्स की खुशी और दर्शकों का उत्साह

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म को टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। मेकर्स के अनुसार, गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण सुबह के शो से ही सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखी गई। भारत में फिल्म ने ₹32.10 करोड़ की नेट ओपनिंग के साथ हाल के समय की सबसे बड़ी शुरुआत में से एक दर्ज की है।

 

इसे भी पढ़ें: Palash Muchhalकी मुश्किलें बढ़ी! Smriti Mandhana के परिचित से 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, शादी टूटने के बाद अब पुलिस केस की मार


फिल्म की कहानी

जहां 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 'लोंगेवाला की लड़ाई' पर आधारित थी, वहीं 'बॉर्डर 2' भी उसी ऐतिहासिक संघर्ष की पृष्ठभूमि को आगे बढ़ाती है। देशभक्ति के जज्बे से भरी इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों की सराहना मिल रही है।

प्रमुख खबरें

Republic Day लोकतंत्र, संवैधानिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता का महान उत्सव : Governor Patel

लोग वायु प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य के रूप में बहुत भारी कीमत चुका रहे हैं: Rahul Gandhi

पंजाबियों के खून में बसी है बलिदान की भावना : Bhagwant Mann

Canada में भारतीय की हत्या, Gang War एंगल, जली कार और CCTV से कातिलों की तलाश जारी