By एकता | Jan 25, 2026
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और महज दो दिनों के भीतर ही यह वर्ल्डवाइड ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बेहद करीब पहुँच गई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को देश और दुनिया भर में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दो दिनों में दुनिया भर में ₹93 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसमें भारत का घरेलू कलेक्शन ₹78.60 करोड़ रहा, जबकि विदेशों (ओवरसीज) से फिल्म ने ₹15 करोड़ की कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने ₹43.5 करोड़ के साथ वर्ल्डवाइड ओपनिंग की थी।
बॉक्स ऑफिस की रेस में 'बॉर्डर 2' ने कई बड़ी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। इसने फिल्म 'धुरंधर' के दो दिनों के कलेक्शन (₹88 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, सनी देओल की ही पिछली ब्लॉकबस्टर 'गदर 2' अभी भी इससे थोड़ा आगे है, जिसने दो दिनों में ₹108 करोड़ की कमाई की थी।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म को टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। मेकर्स के अनुसार, गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण सुबह के शो से ही सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखी गई। भारत में फिल्म ने ₹32.10 करोड़ की नेट ओपनिंग के साथ हाल के समय की सबसे बड़ी शुरुआत में से एक दर्ज की है।
जहां 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 'लोंगेवाला की लड़ाई' पर आधारित थी, वहीं 'बॉर्डर 2' भी उसी ऐतिहासिक संघर्ष की पृष्ठभूमि को आगे बढ़ाती है। देशभक्ति के जज्बे से भरी इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों की सराहना मिल रही है।