Cricketer Smriti Mandhana के टूटे रिश्ते में बड़ा Twist, मंगेतर Palash Muchhal पर लगे चीटिंग और फ्रॉड के आरोप

Smriti Mandhana and palaash Muchhal Split
प्रतिरूप फोटो
Instagram
एकता । Jan 25 2026 4:28PM

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूटने के बाद विवाद गहरा गया है, जिसमें बेवफाई और 40 लाख की धोखाधड़ी जैसे संगीन आरोप लगे हैं। स्मृति के दोस्त विज्ञान माने ने पलाश पर आर्थिक ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिससे अब यह मामला कानूनी लड़ाई में बदल गया है।

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल का रिश्ता खत्म होने के बाद अब सोशल मीडिया और कानूनी गलियारों में भारी ड्रामा देखने को मिल रहा है। पलाश ने अपने इंस्टाग्राम से स्मृति की सभी तस्वीरें हटा दी हैं, जिससे उनके बीच बढ़ती कड़वाहट साफ जाहिर हो रही है। इस बीच, एक्टर-प्रोड्यूसर विज्ञान माने के चौंकाने वाले दावों ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है।

शादी की रस्मों के बीच 'धोखे' का दावा

23 नवंबर 2025 को दोनों की शादी तय थी, लेकिन इसे अचानक कैंसिल कर दिया गया। विज्ञान माने ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि शादी के जश्न के दौरान पलाश को किसी दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया था। माने का कहना है, 'वह एक डरावना मंजर था, वहां मौजूद महिला क्रिकेटरों ने पलाश की पिटाई भी की थी।' स्मृति मंधाना आधिकारिक तौर पर शादी कैंसिल होने की पुष्टि कर चुकी है और प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें: Palash Muchhalकी मुश्किलें बढ़ी! Smriti Mandhana के परिचित से 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, शादी टूटने के बाद अब पुलिस केस की मार

40 लाख की धोखाधड़ी का मामला

स्मृति के बचपन के दोस्त होने का दावा करने वाले विज्ञान माने ने केवल बेवफाई ही नहीं, बल्कि आर्थिक धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने 22 जनवरी को महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। माने का आरोप है कि पलाश और उनके परिवार ने एक फिल्म प्रोजेक्ट के नाम पर उनसे ₹40 लाख से ज्यादा की ठगी की और बाद में उन्हें ब्लैकमेल भी किया। उनका कहना है कि पलाश के परिवार ने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया है।

पलाश मुच्छल का पलटवार

इन गंभीर आरोपों पर पलाश मुच्छल ने चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनका नाम खराब करने की कोशिश की जा रही है और वे इन दावों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। पलाश ने कहा, 'यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है, मैंने अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है और मैं इसे गरिमा के साथ संभालूंगा।'

इसे भी पढ़ें: Border 2 का बॉक्स ऑफिस पर 'धमाका', Sunny Deol की दहाड़ से कांपा बॉलीवुड, पहले दिन तोड़े कमाई के बड़े रिकॉर्ड

कानूनी लड़ाई की तैयारी में पलाश

पलाश के वकील अब इस मामले को कोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर, विज्ञान माने का कहना है कि उनके पास पक्के सबूत, चैट और कॉल रिकॉर्डिंग्स मौजूद हैं। फिलहाल, स्मृति मंधाना ने खुद को इस पूरे विवाद से दूर रखते हुए केवल शादी टूटने की बात स्वीकारी है, जबकि पलाश मुच्छल के लिए कानूनी और सामाजिक मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़