बोरिस जॉनसन बोले, ब्रेक्जिट में देर करने के बजाय मरना पसंद करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2019

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को कहा कि वह अगले महीने ब्रेक्जिट में देर करने के बजाय ‘‘मरना’’ पसंद करेंगे। उन्होंने विपक्षी सांसदों से समर्थन देने का आग्रह किया है, जो मध्यावधि चुनाव की उनकी योजना का विरोध कर रहे हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों ने इस हफ्ते एक विधेयक पारित किया, जो ब्रसेल्स के साथ समझौता किये बिना ब्रिटेन को यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर ले जाने से जॉनसन को रोक सकता है।

इसे भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन को मिला एक और मौका, मध्यावधि चुनाव का एक बार फिर रखेंगे प्रस्ताव

उत्तरी इंग्लैंड में एक भाषण में, जॉनसन ने कहा कि ‘‘यूरोपीय संघ से ब्रेक्जिट में देरी करने के लिए कहने के बजाए मैं मर जाना पसंद करूंगा। उन्होंने कहा कि हमें 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ से बाहर आना है।’’

इसे भी पढ़ें: जॉनसन को संसद में लगातार दूसरा झटका, समय से पूर्व चुनाव की मांग खारिज

गौरतलब है कि जॉनसन को बेक्जिट मामले में बुधवार को संसद में दूसरा झटका लगा। दरअसल, सांसदों ने बिना किसी समझौते के ब्रेक्जिट को रोकने संबंधी विधेयक को समर्थन दे दिया। इसके बाद जॉनसन ने 15 अक्टूबर को देश में मध्यावधि चुनाव कराने का प्रस्ताव किया है। 

 

प्रमुख खबरें

Kanguva Box Office Prediction | बाहुबली, पुष्पा और केजीएफ जैसी बड़ी फिल्मों को मात देगी एक्शन मूवी कांगुवा? हॉलीवुड के विजुअल एक्सपीरियंस का मिलेगा अनुभव

चरणजीत सिंह चन्नी ने स्टंटबाजी वाले बयान पर दी सफाई, कहा- सशस्त्र बलों के जवानों पर हमें गर्व है

राहुल गांधी राय बरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे : Keshav Prasad Maurya

DC vs RR: रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के लिये करो या मरो का मुकाबला, नजरें मैकगुर्क और पंत पर