उत्तर प्रदेश में बीपीएल परिवारों को मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2017

उत्तर प्रदेश के शहरी व ग्रामीण इलाकों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी (बीपीएल) परिवारों को बिजली कनेक्शन मुफ्त दिया जाएगा। वहीं गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले (एपीएल) परिवारों के पास यह राशि आसान मासिक किस्तों में चुकाने का विकल्प होगा।

 

केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल तथा उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के बीच यहां हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया। बिजली मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बैठक तीन घंटे चली। बयान के अनुसार बैठक में एक बड़ा फैसला यह किया गया कि राज्य के सभी शहरी व ग्रामीण बीपीएल परिवारों को को बिजली कनेक्शन मुफ्त दिया जाएगा। वहीं एपीएल परिवारों को इसके लिए 100 प्रतिशत वित्तपोषण का विकल्प दिया जाएगा। ये कनेक्शन नवीनतम सामाजिक आर्थिक जनसंख्या आंकड़े के आधार पर दिए जाएंगे और इनमें जाति या धर्म के आधार पर कोई भेद नहीं होगा। बयान में कहा गया है कि राज्य में बिजली चोरी के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाया जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन