ब्रह्म दत्त येस बैंक के अस्थायी गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2019

नयी दिल्ली। येस बैंक ने शनिवार को बताया कि उसने पूर्व आईएएस अधिकारी और अपने निदेशक मंडल के सदस्य ब्रह्म दत्त को अपना अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया और भारतीय रिजर्व बैंक ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह देश में निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में बैंक ने कहा है, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक ने बैकिंग नियमन कानून-1949 के प्रावधानों के अनुसार और ब्रह्म दत्त के असाधारण अनुभव को देखते हुए उनकी नियुक्ति की अनुमति दे दी है।

इसे भी पढ़ें- कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोना का भाव और गिरा, चांदी में भी आई गिरावट

वह चार जुलाई 2020 तक इस पद पर रहेंगे।’’ दत्त, इस बैंक से जुलाई 2013 बैंक में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर से शामिल हैं। साथ ही पिछले करीब साढ़े पांच साल में वह निदेशक मंडल की करीब करीब सभी उप-समितियों में रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- नयी औद्योगिक नीति में देश को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से जोड़ने पर रहेगा जोर: प्रभु

वर्तमान में वह नियुक्ति और वेतनभत्ता समिति के अध्यक्ष हैं। दत्त ने 37 साल की सरकारी सेवा में केंद्र सरकार और कर्नाटक सरकार के अहम विभागों में कार्य किया है। सेवानिवृत्ति के समय वह केंद्रीय सचिवालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव थे।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा