तेंदुए के जबड़े से निकालकर इस जांबाज मां ने अपने बेटे को बचाया, हमले में हुई चोटिल

By निधि अविनाश | Dec 01, 2021

मध्य प्रदेश के संजय टाइगर बफर जोन टमसार रेंज अंतर्गत बाड़ीझरिया गांव में एक बागी मां ने तेंदुए के जबड़े से अपने 8 साल के बेटे राहुल को निकालकर उसकी जान बचाई। बता दें कि, आदिवासी परिवार की किरण बैगा अपने तीन बच्चों के साथ घर के बाहर आग जलाकर बैठी हुई थी तभी अचानक से पीछे से तेंदुआ आ आया और बगल में बैठे 8 साल के बेटे राहुल को अपने मुंह में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। मां ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को पकड़ा और उसके जबड़े से अपने बेटे को निकाल लिया। इस दौरान तेंदुए ने महिला पर कई बार वार किया लेकिन हार ना मानते हुए मां ने आखिरकार अपने बेटे को बचा ही लिया। बता दें कि मां और बेटा दोनों ही गंबीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: घर के अंदर पति, पत्नी और दो बच्चों का शव मिला, आत्महत्या या परिवार को किसी और ने उतारा मौत के घाट?

घटना के बाद आदिवासी क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। साल भर के भीतर यह दूसरी घटना है। बता दें कि, महिला और तेंदुए के इस संघर्ष के बीच मौके पर गांव वाले भी पहुंच गए और लोगों की भीड़ देखते ही तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। महिला ने बताया कि, इसके बाद वह बेहोश हो गई और जह उसकी आँख खुली तो अपने आपको अस्पताल में पाया। जानकारी के लिए बता दें कि, यहां आमतौर पर दिन-रात लोग डर के माहौल में रहते हैं। लोगों के मुताबिक, संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में रहते हैं और आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है। तेंदुए और भालू भी घर का आस-पास घूमते रहते हैं।

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी