भारी यातायात की वजह से गिरा पुल, नदी में गिरे करीब एक दर्जन वाहन; 4 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2022

मनीला। मध्य फिलीपीन के एक कस्बे में पुराना और क्षतिग्रस्त पुल भारी यातायात की वजह से गिर गया। दूर्घटना के कारण नदी में गिरे करीब एक दर्जन वाहनों में सवार कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दी। बोहोल प्रांत की पुलिस और प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर लोय शहर में हुए इस दुर्घटना मेंजिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक ऑस्ट्रियन यात्री भी शामिल है जबकि उसकी पत्नी सहित 23 अन्य लोग घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नहीं चलेगी ड्रैगन की मनमानी, भारत और अमेरिका मिलकर रोकेंगे चीन का विस्तार

क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल रोके एडुआर्डो वेगा ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि पुल पर जाम लगा था और इस दौरान बगल में बन रहे नए पुल के लिए रेत ले जा रहे ट्रक सहित बड़ी संख्या में वाहन पुल पर फंसे हुए थे। उन्होंने बताया कि इससे पुल पर क्षमता से अधिक वजन हो गया और पुल ध्वस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि जो पुल ध्वस्त हुआ है, वह पहले ही भूकंप की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। वेगा ने हादसे में मारे गए ऑस्ट्रियन नागरिक की पहचान 30 वर्षीय माइकल ऑसुचान के रूप में की गई है जो बाहाले के पैंग्लो द्वीप पर रह रहा था। पैंग्लो अपने बीच और रिजॉर्ट के लिए प्रसिद्ध है।

प्रमुख खबरें

लोकसभा चुनावों के बीच 44 साल बाद दोबारा शादी करेंगे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी? कपल की ताजा तस्वीरों ने दी खबरों को हवा

Indigo Airlines का ऐलान, कर्मचारियों को मिलेगी एक्सट्रा सैलरी, जानें क्यों दिवाली से पहले मिल रहा बोनस

T20 World Cup के लिए ICC ने की अंपायर और मैच रेफरी के नामों की घोषणा- देखें लिस्ट

Bengal governor के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत, बोस का पलटवार, कहा- राज्‍यभवन में पुलिस आई तो…