ब्रिटेन के सांसदों ने ऑनलाइन सुरक्षा नियमों को लेकर फेसबुक से पूछे कड़े सवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2021

लंदन| यूरोपीय देशों में सोशल मीडिया कंपनियों पर नकेल कसने की तैयारियों के बीच ब्रिटेन के सांसदों ने ऑनलाइन सुरक्षा नियमों को लेकर फेसबुक से कई कड़े सवाल किये।

ब्रिटेन के सांसदों के कड़े प्रश्नों के उत्तर में फेसबुक के सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि कंपनी नियमों का समर्थन करती है और लोगों को असुरक्षित अनुभव प्रदान करने में उसकी कोई व्यावसायिक रुचि नहीं है।

इसे भी पढ़ें: फेसबुक ने भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए नया पेज पेश किया

 

ब्रिटेन सरकार के प्रस्तावित डिजिटल कानून को तैयार करने वाली एक संसदीय समिति ने हानिकारक ऑनलाइन सामग्री पर नकेल कसने के लिए गूगल, ट्विटर और टिक-टोक के प्रतिनिधियों से भी कड़े सवाल किये हैं।

ब्रिटेन सांसदों का यह कदम दरअलस इन कंपनियों द्वारा अमेरिकी सांसदों के समक्ष दिये गये उस बयान के बाद आया है, जिसमे उन्होंने स्वीकार किया था कि ऑनलाइन नुकसान, अश्लील सामग्री और नशीले पदार्थों को बढ़ावा देने वाली सामग्री से बच्चों को बचाने के लिए उन्होंने अमेरिकी कानून का पूरी तरह से पालन नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: मिसाइल प्रणाली खरीद को लेकर भारत पर प्रतिबंध नहीं लगाने का बाइडन से आग्रह

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!