यूक्रेन को लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें ‘दान’ दे रहा ब्रिटेन : British Defense Minister

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2023

ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि वह रूसी हमले के खिलाफ यूक्रेन की मदद के लिए उसे लंबी दूरी की क्रूज़ मिसाइलें भेज रहा है। ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वालेस के मुताबिक, ब्रिटेन यूक्रेन को ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलें ‘दान’ दे रहा है। ‘स्टॉर्म शैडो’ में लंबी दूरी तक लक्ष्य को भेदने की क्षमता है और इसकी मारक क्षमता 250 किलोमीटर से ज्यादा है। इसे विमान से दागा जा सकता है। ब्रिटेन ने कहा कि इन मिसाइलों की आपूर्ति से यूक्रेन को अपने क्षेत्रों से रूसी सेना को पीछे धकेलने में मदद मिलेगी।

‘हाउस ऑफ कॉन्म्स’ में एक बयान में रक्षा मंत्री वालेस ने कहा, “आज, मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि ब्रिटेन ने यूक्रेन को ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलें दान की हैं।” उन्होंने कहा, “ इन हथियार प्रणालियों का दान यूक्रेन को रूस की निरंतर क्रूरता के खिलाफ खुद को बचाने का सबसे अच्छा मौका देगा। खासकर, यूक्रेन के असैन्य अवसंरचना को जानबूझकर निशाना बनाने के खिलाफ, जो अंततराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।” वालेस ने कहा, “ यूक्रेन को इसके (हमले के) खिलाफ अपना बचाव करने का अधिकार है। स्टॉर्म शैडो का उपयोग कर यूक्रेन अपने संप्रभु क्षेत्र से रूसी सेना को पीछे धकेलेगा।”

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की देश में पिछले साल संघर्ष शुरू होने के बाद से ही ऐसे हथियारों की मांग कर रहे थे लेकिन उनके अंतरराष्ट्रीय समर्थक लंबी दूरी के हथियार उन्हें प्रदान करने में संकोच कर रहे थे। उन्हें लग रहा था कि इससे कटुता बढ़ सकती है। लेकिन वालेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यह फैसला इसलिए लिया, क्योंकि रूस जानबूझकर असैन्य अवसंरचना को निशाना बना रहा है।

वालेस ने कहा, “ इस साल, रूसी नेतृत्व ने बमों, मिसाइलों और ड्रोनों के जरिए नागरिकों और असैन्य बुनियादी ढांचे को व्यवस्थित रूप से निशाना बनाना जारी रखा है। पिछले छह महीनों की तुलना में जनवरी में अधिक अस्पतालों को निशाना बनाया गया है।” वालेस ने कहा कि उन्होंने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगू को पिछले साल दिसंबर में यह चेतावनी देने के लिए पत्र लिखा था कि इस तरह के और हमले हुए तो ब्रिटेन यूक्रेन को और अधिक घातक हथियार दान कर सकता है।

प्रमुख खबरें

अपराजिता के फूल से घर पर बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम, झुर्रियों को कहें अलविदा

Wedding Dress According To Zodiac Sign: राशि के हिसाब से चुनें अपनी शादी का लहंगा, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

Prabhasakshi NewsRoom: Ladakh में Shyok Tunnel खुल जाने से भारत की सामरिक ताकत और कनेक्टिविटी में इजाफा

बिल्कुल भी सहमत नहीं...EVM पर पिता फारूख से भिड़ गए CM अब्दुल्ला