फुटबॉल खिलाड़ियों से परेशान ब्रिटिश सरकार, कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने की दी चेतावनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2021

लंदन। फुटबॉल खिलाड़ियों के मैदान पर जश्न मनाते हुए गले लगने और चुंबन देने से परेशान ब्रिटिश सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिये खिलाड़ियों को इससे गुरेज रखने के लिये कहा है। प्रीमियर लीग टीमों में कोरोना संक्रमण के कारण कई मैच स्थगित करने पड़े हैं। इस मद्देनजर खेलमंत्री नाइजेल हडलस्टोन ने बुधवार को ट्वीट किया ,‘‘ देश में सभी को अपने तौर तरीकों में बदलाव लाना होगा। फुटबॉलर भी अपवाद नहीं है। कोरोना प्रोटोकॉल फुटबॉल पर भी लागू होता है।’’

इसे भी पढ़ें: मोटो रेसर संतोष की हालात में आया सुधार, जल्द हो सकती है भारत वापसी

हडलस्टोन ने इस ट्वीट के साथ वह खबर भी लिंक की है जिसमें लीग ने क्लबों को पत्र लिखकर खिलाड़ियों को हाथ मिलाने, हाई फाई और गले लगने से बचने के लिये कहा था। शेफील्ड युनाइटेड और मैनचेस्टर युनाइटेडमें खिलाड़ियों ने यह चेतावनी नहीं मानी और गोल करने पर पुराने अंदाज में ही जश्न मनाते पाये गए।

प्रमुख खबरें

न झुकाव, न दबाव, भारत की आत्मनिर्भर विदेश नीति और Geopolitics के बदलते स्वरूप पर जयशंकर ने दिया जोरदार भाषण

सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया, G Ram G Bill पर सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश

G-RAM-G Bill को लेकर मोहन यादव ने कसा कांग्रेस पर तंज, भगवान राम के नाम से इतनी नफरत क्यों?

हार से बचने के लिए हटाए गए 73 लाख मतदाताओं के नाम, AAP का आरोप