ब्रेक्जिट पर नहीं बन रही आम सहमति, साथियों को मनाने में जुटे बोरिस जॉनसन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2019

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेग्जिट संबंधी अपनी योजना पर यूरोपीय संघ (ईयू) को मनाने से पहले गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों को समझाने का प्रयास किया। ब्रेग्जिट के लिए तेजी से खत्म हो रही समय सीमा और यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के विरोध के बीच जॉनसन साढ़े तीन साल से जारी इस संकट को खत्म करने की अपनी योजना के लिए समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन अगले महीने EU से किसी भी स्थिति में बाहर निकल जाएगा: जॉनसन

ब्रिटिश संसद में उन्हें कई सदस्यों का समर्थन भी मिला है जो लगातार 2017 में ब्रेग्जिट पर सरकार की ओर से पेश योजनाओं को खारिज कर रहे हैं। इनमें विपक्षी लेबर पार्टी के उदारवादी सांसद और खुद उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य शामिल हैं। अगर वह ईयू और गुटों में बंटी संसद को समझाने में नाकामयाब होते हैं तो बिना समझौते ब्रिटेन को ईयू से अलग होना पड़ेगा या इस प्रक्रिया में और देरी होगी। 

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश लेखिका का छीना गया साहित्य पुरस्कार

 

जॉनसन के सफल होने पर उन्हें और लंबी जटिल प्रक्रिया से गुजरना होगा और ईयू के साथ व्यापार समझौते के लिए बातचीत करनी होगी। ब्रिटेन की ब्रेग्जिट मंत्री स्टीव बार्कले ने कहा कि सप्ताहांत तक जॉनसन की ओर से खींचे गए खाके के अनुरूप सभी पक्षों को बातचीत शुरू करनी होगी ताकि 17-18 अक्टूबर को ब्रसेल्स में होने वाली बैठक में किसी समझौते की उम्मीद बनी रहे। उन्होंने बीबीसी रेडियो से कहा कि हमें और तेजी से और गहनता से आगे बढ़ना होगा।

इसे भी पढ़ें: बिना समझौते के ब्रेक्जिट ''एक आपदा'' होगी: बिजनेस यूरोप

ईयू आयुक्त ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे मानते हैं कि यह गंभीर प्रस्ताव है और वह चाहते हैं कि सभी पक्ष इस पर विचार करें। उल्लेखनीय है कि जॉनसन ने ब्रेग्जिट के बाद आयरलैंड की सीमा में निर्बाध आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए जटिल प्रस्ताव दिया है। वह मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संसद में अपनी योजना का खुलासा करेंगे। इस योजना पर ब्रसेल्स और डबलिन ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। ईयू की ओर से ब्रेग्जिट के मुख्य वार्ताकार माइकल बार्नियर ने कहा कि इसमें प्रगति हुई है लेकिन साफगोई से कहूं तो अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी