By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2025
अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में जंग कस्बे के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन से सामरिक रूप से महत्वपूर्ण बालीपारा-चारिदुआर-तवांग (बीसीटी) सड़क के प्रमुख हिस्से अवरुद्ध हो गए, जो सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण आपूर्ति लाइन है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बुधवार आधी रात तक यहां यातायात बहाल कर दिया, जिससे सैन्य काफिलों और आवश्यक आपूर्तियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित हुई। भूस्खलन बुधवार शाम को हुआ था, जिससे सामरिक सड़क के प्रमुख हिस्से अवरुद्ध हो गए।
गुवाहाटी से रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने एक बयान में कहा, 42वीं सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) के कर्मियों ने सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू किया। लगातार बारिश के बीच विषम परिस्थितियों में काम करते हुए, दलों ने सड़क से मलबा हटाया और थोड़े समय में ही यातायात प्रवाह बहाल कर दिया गया।
बीआरओ कर्मी फंसे हुए पर्यटकों तक पहुंचे और सड़कों को आवाजाही के लिए सुरक्षित घोषित किए जाने तक उन्हें भोजन और पेयजल उपलब्ध कराया। बीसीटी सड़क का सैन्य महत्व बहुत ज्यादा है, जो सामरिक रूप से संवेदनशील तवांग खंड और आसपास के सीमावर्ती इलाकों में तैनात सैनिकों के लिए जीवन रेखा का काम करती है।
उन्होंने कहा कि सड़क से शीघ्र मलबा हटाने के कारण न केवल नागरिकों को राहत मिली बल्कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों की परिचालन तैयारियां भी सुनिश्चित हुईं।