भाइयों, बहनों से संबोधन नहीं करता, लोग चले जाते हैंः उद्धव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2017

मुम्बई। बीएमसी (बृहन्मुम्बई महानगरपालिका) चुनाव में गठबंधन पर मंडरा रही अनिश्चितता के बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उन्हें सीटों के बंटवारे पर कोई प्रस्ताव नहीं मिला है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। बीएमसी चुनाव की बुधवार को ही घोषणा हुई है। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वैसे उन्हें सीटों के बंटवारे पर बातचीत जल्द शुरू होने की उम्मीद है लेकिन वह किसी आकस्मिक स्थिति के लिए भी तैयार हैं।

 

बुधवार को उन्होंने यहां जनसभा में मोदी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘पहले, मैं ‘भाइयों और बहनों या मित्रों’ कहकर अपना संबोधन शुरू करता था लेकिन अब मैं इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता क्योंकि लोग जब यह सुनते हैं तब जाने लगते हैं। आजकल चायवाले को ही ऐसा कहते हुए सुना जाता है।’’ उद्धव का यह कटाक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को बड़े पुराने नोटों का चलन बंद करने की घोषणा की सोशल मीडिया पर उड़ाये जा रहे मजाक के बीच आया है।

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त जेएस सहारिया ने बुधवार को घोषणा की कि मुम्बई, ठाणे और पुणे समेत 10 नगर निगमों में 21 फरवरी को तथा 26 जिला परिषदों में 16 फरवरी एवं 21 फरवरी को दो चरणों में चुनाव होंगे। मतगणना 23 फरवरी को होगी। उन्होंने कहा, ‘‘21 फरवरी को बृहन्मुम्बई महानगरपालिका चुनाव के वास्ते सीटों के बंटवारे पर मुझे अब तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है लेकिन मुझे आस है कि सीटों के बंटवारे पर वार्ता शुरू होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं भाजपा के साथ गठबंधन पर नकारात्मक होता तो मैं पार्टी नेताओं को प्रारंभिक वार्ता के लिए नहीं भेजता। मेरे पास सीटों के बंटवारे का एक फार्मूला है लेकिन मुझे अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।’’

 

प्रमुख खबरें

Bihar के रोहतास में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो प्रवासी मजदूर पकड़े गए

Dubai के संगीत कार्यक्रम में Sonu Nigam ने Mohammed Rafi को उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

Zepto ने SEBI के पास गोपनीय रूप से IPO documents जमा किए, 11,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

FTA से घरेलू बाजार को नुकसान होगा: Mehbooba Mufti