बीएस येदियुरप्पा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बने कर्नाटक के CM

By अनुराग गुप्ता | May 17, 2018

बेंगलुरू। बीएस येदियुरप्पा को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्यपाल वजुभाई ने शपथ ग्रहण कराई। इसी के साथ वह तीसरी बार कर्नाटक के सीएम बन गए है। इस समारोह में न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहे। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब बीजेपी का कोई मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करता है तो उस दौरान वहां पर तमाम बड़े नेता मौजूद रहते हैं। 

कर्नाटक के मुख्य सचिव और डीजीपी ने येदियुरप्पा से हाथ मिलाया और मुलाकात की। शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजभवन आते वक्त येदियुरप्पा मंदिर गए। वहां पर उन्होंने राधा-कृष्ण के दर्शन किए और पूजा भी की। बता दें कि राज्यपाल वजुभाई ने नई सरकार गठित करने और मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कराने के लिए येदियुरप्पा को आमंत्रित किया था। वहीं, येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल ने 15 दिनों का वक्त दिया है। 

पूरा शपथ ग्रहण समारोह यहां देखें:

प्रमुख खबरें

क्या औरतें हैं ये.. जब चमकीला की शूटिंग के दौरान दिलजीत दोसांझ को हुई थी शर्मिंदगी, इम्तियाज अली ने किया खुलासा

अमेरिका में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर लगाया फिलिस्तीनी झंडा, विरोधी प्रदर्शन में 900 छात्र गिरफ्तार

कांग्रेस नेता शरणकुमार मोदी के खिलाफ ‘रिश्वत’ का मामला दर्ज : Election Commission

डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद हैं ये 3 तरह की रोटियां, आज ही डाइट में शामिल करें