बीएसई सेंसेक्स छह महीने के निचले स्तर पर पहुँचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2016

मुंबई। नोटबंदी के अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर चिंताओं के बीच बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट आज लगातार चौथे दिन भी जारी रही। सेंसेक्स 71 अंक से अधिक टूटकर लगभग छह महीने के निचले स्तर 26,228 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 8,100 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया। कारोबारियों का कहना है कि भारत सहित अन्य उदीयमान बाजारों से विदेशी पूंजी निकाले जाने और डालर के 13 साल के उच्च स्तर पर पहुंचने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

 

सरकार ने 500 व 1,000 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया है। सरकार के नोटबंदी के इस कदम के किराना व परचून की दुकानों, ढाबों व अन्य छोटे कारोबारों पर असर को लेकर चिंता जताई जा रही है जो कि मुख्य रूप से नकदी के कारोबार में चलते हैं। सुबह रुपया 26,304.90 अंक पर मामूली सुधार के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 26,449.87 अंक तक मजबूत हुआ। हालांकि, बाद में बिकवाली दबाव से यह 26,155.40 अंक तक लुढ़का। यह अंतत: 71.07 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 26,227.62 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स में यह निचला स्तर 25 मई 2016 को देखने को मिला था। निफ्टी कारोबार के दौरान 8151.25 और 8060.30 अंक के दायरे में रहने के बाद 31.65 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 8079.95 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 26 मई 2016 को निफ्टी 8069.65 अंक पद बंद हुआ था।

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम