बीएसएफ महानिदेशक ने जम्मू-कश्मीर में सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2025

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर समग्र सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की तथा राष्ट्र की सुरक्षा बनाए रखने में निरंतर सतर्कता एवं सैन्य तत्परता के महत्व पर जोर दिया।

चौधरी ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के गोलाबारी प्रभावित इलाकों का दौरा किया और मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। बीएसएफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने जम्मू फ्रंटियर मुख्यालय में जम्मू क्षेत्र में सीमा पर वर्चस्व बनाए रखने संबंधी कदमों की समीक्षा करने और उन्हें मजबूत करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।’’

डीजी ने बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूदा अभियानगत रणनीतियों, चुनौतियों और समग्र सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा बनाए रखने में निरंतर सतर्कता, समन्वय और सैन्य तत्परता के महत्व पर जोर दिया।

बीएसएफ के महानिदेशक ने आगामी अमरनाथ यात्रा के कारण भी सुरक्षा बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 38 दिवसीय तीर्थयात्रा तीन जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त को समाप्त होगी।

यह यात्रा दो मार्गों से की जा सकती है - दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पहलगाम के माध्यम से पारंपरिक 48 किलोमीटर का मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर का छोटा लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग। केंद्र ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 580 कंपनी तैनात किए जाने का आदेश दिया है।

प्रमुख खबरें

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं

Anxious Attachment वाले लोग Avoidant पार्टनर के साथ रिश्ते को कैसे संभालें?

मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर तंज, वे भगवान राम के नाम को बर्दाश्त नहीं कर सकते

China का उपाय कर आए मोदी, दिया जॉर्डन को धांसू ऑफर