पुलवामा में ''भारत फाइबर’ के नाम से ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने वाली पहली कंपनी बनी BSNL

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2019

नयी दिल्ली| सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आप्टिकल फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने वाली पहली कंपनी बन गयी है। कंपनी ने वहां ‘भारत फाइबर’ नाम से सेवा की शुरूआत की है।

इसे भी पढ़ें: BSNL ने आरकॉम से 700 करोड़ रुपये की वसूली के लिए इस सप्ताह NCLT का दरवाजा खटखटाया

BSNL के निदेशक (कंज्यूमर फिक्स्ड एक्सेस) विवेक बंजाल ने एक बयान में कहा, ‘‘यह पहली घर तक फाइबर सेवा (एफटीटीएच) है जिसे अनूठे राजस्व सेवा माडल के तहत कश्मीर घाटी में स्थापित किया गया है। चूंकि भारत फाइबर सेवा आप्टिकल फाइबर पर आधारित है और उपभोक्ताओं के परिसर तक इसे पहुंचाया गया है, अत: इससे ग्राहकों को भरोसेमंद और उच्च गति वाली इंटरनेट सेवा मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से प्रतिकूल मौसम में भी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।

BSNL 160 दूरसंचार जिलों में 777 रुपये से लेकर 16,999 रुपये तक मासिक शुल्क लेकर एफटीटीएच सेवा दे रही है। इस सेवा में न्यूनतम गति 2 मेगाबिट (एमबीपीएस) प्रति सेकेंड है।

इसे भी पढ़ें: दूरसंचार विभाग ने एयरटेल से 7,200 करोड़ रुपये की बैंक गॉरंटी मांगी

बंजाल ने कहा, ‘‘हमारी जम्मू कश्मीर के सभी जिलों में इस सेवा को शुरू करने की योजना है। जो लोग बीएसएनएल के साथ मिलकर व्यापार अवसर पर गौर कर रहे हैं, उन्हें स्थानीय बीएसएनएल अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए। हमारी टीम नेटवर्क एकीकरण और राजस्व साझेदारी प्रक्रिया सुगम बनाने के बारे में बताएगी।’’

इसे भी पढ़ें: भारत में डेटा खपत 5जी नेटवर्क की जल्द शुरूआत करने की जरूरत को दिखाता है

सेवा की शुरुआत BSNL के मुख्य महाप्रबंधक (जम्मू कश्मीर सर्किल) राणा अशोक कुमार सिंह ने की। इस मौके पर दूरसंचार कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा