बीएसएनल बिगाड़ रहा है दूसरी कंपनियों का खेल, इस प्लान में दे रहा है 90 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, साथ में 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर

By टीम प्रभासाक्षी | Jan 19, 2022

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। बीएसएनल अब अपने 2399 रुपए वाले एनुअल प्लान में 90 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रहा है। अपने प्रीपेड प्लान्स और ऑफर्स के जरिये प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रहा है। कंपनी ने इस ऑफर की घोषणा पिछले महीने की थी और यह 15 जनवरी को खत्म भी होने वाला था। लेकिन यूजर्स की डिमांड को देखते हुए ऐसा नहीं हुआ और अभी भी यह ऑफर लाइव है। आपको बता दें बीएसएनल 2399 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी देती है, लेकिन इस ऑफर के चलते इस प्लान की वैलिडिटी बढ़कर 455 दिन की हो जाती है। इसी तरह बीएसएनल अपने दूसरे प्लान पर भी दूसरी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट दे रहा है। आइए उन वैलिडिटी वाले प्लान्स के बारे में भी जानें।


बीएसएनल का 3 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान 485 रुपये का है इसमें आपको 90 दिनों की वैलिडिटी और 1.5 gb डेटा मिलेगा। वही बीएसएनल के इस प्लान की तुलना जिओ से की जाए तो, जिओ अपने यूजर्स को 666 रुपये की कीमत में 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करता है जिसमें 1.5 gb डेटा मिलता है।


जिओ का 365 दिन वैलिडिटी वाला प्लान 2999 रुपए का है। कंपनी इस प्लान में हर दिन यूजर्स को 2.5 gb डेटा देती है। वहीं बात अगर बीएसएनल के प्लान की की जाए तो यही प्लान आपको बीएसएनल में 2399 का पड़ेगा। इस प्लान के तहत आपको हर दिन 3GB डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग जैसे फायदे मिलेंगे।


एयरटेल का भी 2999 रुपए का प्लान

365 दिन की  वैलिडिटी वाला यह प्लान एयरटेल में भी 2999 रुपए का है। इस प्लान में कंपनी द्वारा आपको डेली 2GB डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी दे रही है। एयरटेल के इस प्लान के साथ आपको 30 दिन के लिए अमेजॉन प्राइम के मोबाइल एडिशन का ट्रायल भी मुफ्त में मिलेगा।


वोडाफोन आइडिया का 2899 वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया का 365 दिन वैलिडिटी वाला प्लान 2899 रुपये का है। इस प्लान में आपको एक 1.5 gb डेटा मिलेगा। कंपनी इस प्लान में देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग काफी ऑफर दे रही है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज