67 लाख रुपए देने के बाद भी BSP ने नहीं दिया टिकट, थाने में इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूटकर रोए अरशद राणा

By अनुराग गुप्ता | Jan 14, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में भगदड़ मची हुई है तो वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थिति भी कुछ ज्यादा ठीक नहीं है। आपको बता दें कि बसपा प्रभारी अरशद राणा ने गुरुवार की शाम मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली में पार्टी पर टिकट बिक्री का आरोप लगाते हुए फूट-फूटकर रोने लगे। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश-स्वामी प्रसाद की बढ़ सकती है मुश्किलें, वर्चुअल रैली में दिखी भीड़, जांच के दिए गए आदेश 

बसपा पर लगा टिकट बिक्री का आरोप

बसपा प्रभारी अरशद राणा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन पर 67 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि शमसुद्दीन राईन ने मुझे भरोसा दिलाया कि चरथावल विधानसभा सीट पर मुझे ही प्रत्याशी नियुक्त किया गया है। ऐसे में मुझे जी-जान से मेहनत करने के लिए कहा गया। लेकिन चुनावों की घोषणा के बाद जब मैंने बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार से चरथावल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट की मांग की तो उन्होंने मुझे 50 लाख रुपए का इंतेजाम करने के लिए कहा।

इसे भी पढ़ें: भाजपा छोड़ने वाले नेताओं की स्क्रिप्ट एक जैसी, क्या योगी सरकार की छवि खराब करने की हो रही कोशिश?

इंसाफ नहीं मिला तो आत्मदाह करूंगा

अरशद राणा ने बताया कि मैंने 50 लाख रुपए देने के लिए हामी भर दी थी। इसके बावजूद चरथावल विधानसभा से सलमान सईद को पार्टी ने टिकट दे दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरशद राणा ने शमसुद्दीन राईन के खिलाफ थाना नगर कोतवाली में तहरीर दी है। जिसके बाद अरशद राणा को पुलिस इंस्पेक्टर ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं बसपा मुख्यालय के सामने जाकर आत्मदाह कर लूंगा।

प्रमुख खबरें

संविधान और आरक्षण खत्म करना चाहते हैं मोदी, MP में बोले राहुल, जल-जंगल-जमीन पर अडानी जैसे लोगों की नजर

कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक समझा, PM Modi ने उन्हें सम्मान दिया : Arjun Munda

Amit Shah ने बंगाल से मांगा 30 सीटों का आशीर्वाद, कहा- बम धमाकों से वो हमें डराना चाहते हैं

Shravasti LokSabha Seat: सपा प्रमुख ने फिर लिया यूटर्न अब श्रावस्ती से बदला प्रत्याशी